मजबूत आपूर्ति श्रृंखला के रूप में उभरा सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर


 बागपत (सुनील चौहान)। सी०एस०सी० ग्रामीण ई-स्टोर एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला के रूप में उभरा है जो घर घर जाकर लोगो को उनकी जरुरत का सामान डिलीवरी करते है। पहले ग्रामीण इलाकों में लोगो को घंटो लाइन में लगकर अपना जरुरत का सामान लेना पड़ता था परन्तु अब सी०एस०सी० AVEEN ग्रामीण इ-स्टोर के माध्यम से न केवल STORE उनकी जरुरत का सामान घर पर ही Download The App मिल जाता है बल्कि उन्हें मार्किट से सस्त मूल्य पर भी सामान उपलब्ध हो ryan e-Store जाता है। सा०एस०सा0 ग्रामाण ई - स्टार माध्यम स ब्लाक स्तर पर डिस्ट्रीब्यूटर वी0 एल0 ई ० भी बनाये व जा रहे जो ब्लॉक स्तर पर सामान सस्ते मूल्य में वितरित करेंगे ।इसमें विभिन प्रकार की कंपनियां जुड़ चुकी है जो ग्रामीण स्तर पर सस्ते मूल्य पर सामान उपलब्ध करा रही है जैसे पेप्सिको, अडानी विलमार, सेलो पेन्स, टाटा क्रोमा आदि। अभी तक उत्तर प्रदेश में 1000 ई -स्टोर एवं 100 ब्लॉक स्तरीय डिस्ट्रीब्यूटर वी0 एल 0 ई 0 बन चुके है जिसका आज (05 दिसंबर 2020 ) उत्तर प्रदेश में माननीय डॉ त्यागी सर ने ऑनलाइन शुभारंभ किया है और आने वाले समय में और वी0 एल0 ई 0 इस सिस्टम से जुड़ रहे है।