केसरिया हिंद वाहिनी ने की गौशाला की साफ सफाई

 बागपत (सुनील चौहान)। बड़ौत नगर में आज केसरिया हिंदू वाहिनी परिवार की टीम को रविवार को सुबह सुचना मिली कि एक |बन्दर की बाइक से एक्सीडेंट होने से मौके पर ही मौत हो गई है, |जिसकी सूचना मिलते ही जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बंदर को वहा से उठाकर उसकी अंत्येष्टि करायी, |फिर गौशाला मे जाकर गौशाला की साफ सफाई की और सभी गौमाता और गौवंश को हरे घास(चारे) की व्यवस्था कराईं। इसके पश्चात् बड़ौत नगर मे जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता के नेतृत्व मे टीम के साथ गौरक्षा अभियान चलाया जिसके तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर बड़का रोड, महावीर मार्ग, खल मंडी मे जाकर घायल गौवंशों का उपचार |किया, जिनके पैर और पीठ पर चोट लगने के कारण गहरा जख्म हो गया और कीड़े भी चल रहे हैं, मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता की उपस्थिति में सभी घायल गौवंशों के पैर और पीठ के जख्मों को साफकर उनकी दवाई पट्टी आदि उपचार कार्य किया गया। इस गौरक्षा अभियान मे जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता, मोहित जैन, मनीष गर्ग, कुलदीप फैजी, सौरभ जैन, विक्की प्रजापत, अक्षय जैन, अनुराग गुप्ता और संजय गुप्ता आदि केसरिया हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।