बागपत (सुनील चौहान)। बड़ौत नगर में आज शहर कांग्रेस कार्यालय छपरौली चुंगी पर भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर की पुन्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा संचालन रवि प्रकाश, पूर्व सभासद ने किया शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने श्रमिकों, किसानों व महिलाओं के अधिकारों की आवाज बुलंद करते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित किया बाबा साहेब के बनाये संविधान की रक्षा करने के लिए सभी ने संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से यशवीर तोमर, मास्टर कृष्ण पाल शर्मा, योगेश सोती, देशपाल, मनीष जैन, सहेन-पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर की पुन्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई