मलकपुर लॉयन में रालोद कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी केंद्र सरकार अंबानी व अडानी का पुतला फूंका
(सुनील चौहान) बागपत। बड़ौत तहसील क्षेत्र के गांव मलकपुर लॉयन में जयंत चौधरी के आह्वान पर रालोद कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी केंद्र सरकार एवं उसके पिटू अंबानी व अडानी का पुतला फूंका। रालोद कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। राष्ट्रीय लोक दल किसानों के साथ है। …